जोगिन्दरनगर का लघु शिवरात्रि मेला आज से

जोगिन्दरनगर : आप सभी को लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दरनगर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दरनगर के आयोजन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

डीसी करेंगे शुभारम्भ

इस बारे पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जोगिन्दरनगर मनीश चौधरी ने बताया कि मेला का शुभारंभ उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन एक अप्रैल को बाद दोपहर देवताओं की अगवाई में निकलने वाली जलेब के पश्चात करेंगे।

ओंकार शर्मा करेंगे समापन

पांच अप्रैल को मेला का समापन प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा देवताओं की अगुवाई में निकलने वाली जलेब के पश्चात करेंगे।

होंगी 4 सांस्कृतिक संध्याएँ

एसडीएम ने बताया कि मेला को आकर्षक बनाए जाने के उद्देश्य से चार सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएगी। जिसमें इस वर्ष स्थानीय एवं प्रदेश के कलाकारों को अधिमान देने का प्रयास किया गया है।

ये कलाकार मचाएंगे धमाल

एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि एक अप्रैल को प्रथम सांस्कृतिक संध्या में नितिन कुमार तथा गौरव कौंडल मुख्य कलाकार के रूप में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे

जबकि दो अप्रैल को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल,रमेश ठाकुर तथा हिमाचली जोड़ी अर्जुन गोपाल और रंजना राजपूत अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

तीन अप्रैल को तीसरी सांस्कृतिक संध्या में अनुज शर्मा , ममता भारद्वाज तथा पंकज ठाकुर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे,

जबकि चार अप्रैल को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अरविंद राजपूत सहित पहाड़ी गायक इशांत भारद्वाज स्टार गायक होंगे।

इसके अतरिक्त प्रत्येक सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय, जिला एवं प्रदेश के कलाकार भी अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।