देव हुरंग नारायण की पूजा अर्चना के साथ लघु शिवरात्रि मेले का हुआ आगाज़

जोगिन्दरनगर : देव हुरंग नारायण की पूजा अर्चना,भव्य शोभायात्रा एवं देव मिलन के साथ ही मंडी जिला के जोगिन्दरनगर में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय देवता मेले का आगाज़ सोमवार को हो गया। देवी -देवताओं के आगमन से आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और जोगिन्दरनगर देवमय हो गया है।

देवताओं के आगमन पर देवमय हुआ जोगिन्दरनगर

देवमय हुआ जोगिन्दरनगर

लगभग सौ से अधिक देवी देवताओं की अगुवाई में देवता मेला का शुभारम्भ उपयुक्त मंडी अपूर्व देवगन की मौजूदगी में हुआ। रामलीला मैदान से दोपहर बाद करीब पांच बजे पहली शोभायात्रा निकाली गई। समस्त जोगिन्दरनगर देवताओं के आगमन से देवमय हो गया है।

नारी शक्ति ने लिया शोभायात्रा में हिस्सा

देवता मेले की पहली जलेब में रंग बिरंगी पगड़ियों से सजधज कर नारी शक्ति ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया।देवताओं के आकर्षक रथों और बजंतरियों के ढोल,नगाड़ों और शहनाइयों की गूँज में थिरकते देवलु और पुलिस का बैंड शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहा।

मुख्यातिथि का स्वागत करते एसडीएम

एसडीएम ने किया मुख्यातिथि का स्वागत

मेला समिति का अध्यक्ष एसडीएम मनीष चौधरी ने राज्य स्तरीय मेले की अध्यक्षता करते हुए मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शोभायात्रा मेला मैदान में पहुंची। यहाँ मुख्य अतिथि उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मेले में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया।

देव संस्कृति का प्रतीक हैं मेले

देव संस्कृति का प्रतीक

राज्य स्तरीय देवता मेले के शुभारम्भ पर उपमंडलवासियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि देवभूमि में आयोजित होने वाले मेले एक और जहाँ हमारी समृद्ध संस्कृति को सरंक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं  वहीँ इनके माध्यम से आपसी प्रेम और भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है।

सिग्रेचर कैंपेन तथा सेल्फी प्वाइंट

इस बीच मेला मैदान से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने सिग्रेचर कैंपेन तथा सेल्फी प्वाइंट को भी लॉच किया। उन्होंने आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोक सभा चुनाव में मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा सिग्रेचर कैंपेन व सेल्फी प्वाइंट से जुड़ने का भी आहवान किया।
उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव में प्रत्येक मत अति महत्वपूर्ण है। ऐसे में सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आहवान किया है।

प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

इस बीच उन्होंने पुराने मेला मैदान में लगी प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का भी अवलोकन किया। इससे पहले मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी।
जोगिन्दरनगर में उमड़ा आस्था का सैलाब

बेटियों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की बेटियों ने मतदान जागरूकता को लेकर समूह गायन तथा पहाड़ी नाटी भी प्रस्तुत की।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल अनिल शर्मा, मेला समिति के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।