जोगिन्दरनगर की बेटी ने एकल नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया तीसरा स्थान

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में स्थित पीएम श्री राजकीय मॉडल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रही तीसरी कक्षा की छात्रा जाह्नवी ठाकुर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एकल नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बेटी की इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय में ख़ुशी की लहर है। उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान ने बेटी की उस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान और केन्द्रीय मुख्य अध्यापक श्री कीर्ति नंदन के साथ जाह्नवी ठाकुर

प्रधानाचार्य ने दी बधाई

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने बेटी की इस सफलता के लिए जाह्नवी ठाकुर को बधाई दी है। इसके अलावा केंद्रीय मुख्य अध्यापक कीर्ति नन्दन ने भी बेटी की इस सफलता के लिए सभी को बधाई दी है।

प्रवक्ता ने बताया

इसी पाठशाला में कार्यरत राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता एवं मार्गदर्शक विनोद गुलेरिया ने बताया कि जाह्नवी को बचपन से ही नृत्य का बहुत शौक है।

उन्होंने “15वीं अखिल भारतीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता” में एकल नृत्य में भाग लिया था।

यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी,जिसका आयोजन रूट्स टू रूट्स द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया गया था।

यह प्रतियोगिता डिजिटल लर्निंग ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई थी।

जाह्नवी ने उत्तर भारत क्षेत्र से लाइट एवं लोक नृत्य (Solo Category) में शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

प्रबंध समिति ने भी दी बधाई

इसके अलावा स्कूल प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।