जोगिन्दरनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार

जोगिन्दरनगर : थाना जोगिन्दरनगर की एक विशेष टीम ने थाना प्रभारी सकीनी कपूर की देखरेख में अजय संगल पुत्र श्री गजन सिंह संगल, निवासी वीपीओ बन्नी, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।

जोगिन्दरनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार

एफआईआर संख्या 32/2024 दिनांक को 23.02.2024 धारा 420, 120बी, 34 आईपीसी पीएस जोगिंदर नगर के तहत दर्ज की गई है।

आरोपियों ने जोगिन्दरनगर के मनोज कुमार, सूरज कुमार और धर्मेंद्र से विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये लिए थे।

हरियाणा पुलिस (पानीपत) के एएसआई सुनील से इनपुट मिलने पर कि आरोपी वहां इसी तरह के धोखाधड़ी के मामले में शामिल था, एसआई अजय राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम, एएसआई मुकेश धरवाल और सीटी की सहायता से अनिल ठाकुर ने उसे हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया।

एसएचओ ने बताया

एसएचओ सकीनी कपूर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और कल अदालत में पेश किया जाएगा। आगे की जांच जारी है।