जोगिन्दरनगर : आप सभी को दीपों के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीवाली उत्सव के लिए जोगिन्दरनगर बाज़ार दुल्हन सा सजा है. शुक्रवार सुबह ही लोग धनतेरस के अवसर पर खरीददारी के लिए उमड़ पड़े. बाजार में भारी यातायात की समस्या से भी लोगों को परेशान होना पड़ा. वहीँ स्वर्ण,बर्तन,इलेक्ट्रिक व मिठाई आदि दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. कोरोना के चलते लोग मास्क लगाए खरीददारी करते देखे गए.लोगों ने देर शाम तक खरीददारी की.

TRENDING
जोगिंदर नगर के महत्वपूर्ण फोन नंबर
जोगिंदर नगर के कुछ महत्वपूर्ण फोन नं यहाँ पर दिए जा रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा महत्वपूर्ण नं जिसे इस...





























