जोगिन्दरनगर : प्रदेश में जोगिन्दरनगर नशे के मामले में सबसे आगे है जोकि जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है. नशा आज की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है. जोगिन्दरनगर में दिन -प्रतिदन बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.
कांग्रेस नेता व अधिवक्ता जीवन ठाकुर का कहना है कि उन्हें यह बताते हुए शर्म महसूस हो रही है कि जोगिन्दरनगर क्षेत्र नशे के मामले में नम्बर एक पर है. उन्होंनें एसपी मंडी से आरटीआई के माध्यम से सूचना प्राप्त की है जिसमें पता चला है कि जिला मंडी में 48 एफआईआर नशे के मामलों में हुई हैं जिसमें 22 मामले केवल जोगिन्दरनगर से हैं.
जीवन ठाकुर ने विधायक प्रकाश राणा से सवाल किया है कि उन्होंनें चिट्टे का मामला विधानसभा में क्यों नहीं उठाया. जीवन ठाकुर का कहना है कि पिछले तीन महीनों में 3 मौतें नशे की ओवरडोज़ से हुई हैं.