दया की मूर्ति : सरकाघाट में स्थित माँ नवाही देवी

जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के सरकाघाट से चार किलोमीटर दूर माता नवाही देवी का भव्य मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. मंदिर में प्रदेश से ही नहीं, अपितु बाहरी राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु पूजा – अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं.

काफी पुराना है मंदिर

मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. खुदाई के दौरान मिली पत्थर की शिलाएं मंदिर परिसर में देखी जा सकती हैं. यह मंदिर 13 वीं शताब्दी में स्थापित किया गया था. कहते हैं कि हजारों वर्ष पूर्व यहां पर वीरान व घना जंगल हुआ करता था. जंगली जानवर बड़ी संख्या में हुआ करते थे. आसपास की आबादी नाममात्र थी.

12439212_890672684384311_6874951885083415300_n

बंजारे को मिली छोटी लड़की

चूडि़यां बेचने वाले बंजारे को इस स्थान पर एक छोटी सी लड़की मिली. लड़की ने आवाज दी, ओ बंजारे मुझे भी चूडि़यां पहना दे, जब बंजारा लड़की को चूडि़यां पहनाने लगा तो उस अद्भुत कन्या ने एक – एक करके नौ भुजाएं आगे बढ़ाईं. इससे बंजारा हतप्रभ रह गया. कन्या ने बंजारे से कहा कि घबराओ मत, मैं नवदुर्गा नवाही माता हूं. लड़की ने चूडि़यों के बदले कुछ पत्थर बंजारे को दिए. बंजारा जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि वे पत्थर सोने के रूप में परिवर्तित हो गए. बंजारे ने लोगों से इस घटना का जिक्र किया तो गांव के लोगों ने इकट्ठे ठे होकर नवाही मंदिर का निर्माण करवाया.

महमूद गजनवी ने किया था आक्रमण

कहा जाता है कि मुगलों के शासन में क्रूर मुस्लिम लुटेरे महमूद गजनवी ने इस मंदिर पर चढ़ाई की. उसने जब मंदिर को तोड़ने और लूटने का प्रयास किया तो भगवती ने पत्थरों के गोले बरसाए. गजनवी को सेना समेत भागना पड़ा था. नवरात्र मेलों में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. हर वर्ष आषाढ़ संक्रांति को यहां पर तीन दिन का मेला लगता है. नई फसल आने पर लोग फसल के रोट पकवान मंदिर में चढ़ाते हैं तथा अन्न ग्रहण करते हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।