जोगिन्दरनगर : अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा उत्सव 8 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकारों की सूची ज़ारी कर दी है. उपायुक्त कुल्लू ने बताया कि सभी कलाकारों के नाम पर मोहर लगा दी गई है. 13 अक्तूबर को वालीवुड पार्श्व गायक सोनू निगम अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा अन्य कलाकार भी दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्या में लोगों का मनोरंजन करेंगे.
पहली सांस्कृतिक संध्या 8 अक्तूबर : महशूर गायक स्वरूप खान
दूसरी सांस्कृतिक संध्या 09 अक्तूबर : सुरेश वाडकर
तीसरी सांस्कृतिक संध्या 10 अक्तूबर : पंजाबी नाईट निंजा के नाम
चौथी सांस्कृतिक संध्या 11 अक्तूबर : ज्योतिका टांगरी और कुशल पोल
पांचवीं सांस्कृतिक संध्या 12 अक्तूबर : एनिमेटेड लेजर लाईट साउंड शो
छठी सांस्कृतिक संध्या 13 अक्तूबर: वालीवुड पार्श्व गायक सोनू निगम अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे वहीँ अंतिम सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी नाईट के नाम होगी.
106 सीसीटीवी कैमरे करेंगे निगरानी
इस बार दशहरा उत्सव में 106 सीसीटीवी कैमरे दशहरा उत्सव की हर गतिविधि की निगरानी करेंगे.पुलिस ने पहले यह लक्ष्य 90 कैमरों का रखा था.1700 पुलिस के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.