चौंतड़ा की सलौनी पंजाबी फिल्म में दिखाएगी अपनी प्रतिभा

जोगिन्दरनगर : “मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है” जी हाँ अपने सपनों को साकार करने के लिए ऐसी ही हौंसलों की उड़ान भरी है चौंतड़ा की सलोनी ने. चौंतड़ा से सटे गाँव बसाल की बेटी है सलौनी वर्मा. सलोनी इन दिनों काफी चर्चा में है और हो भी क्यों न, सलौनी वर्मा को पंजाबी फिल्म “एक पहल” में काम करने का सुनहरा मौका मिला है. 15 वर्षीय सलौनी की इस उपलब्धि के लिए माता-पिता तथा जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी की लहर है. रावमापा चौंतड़ा में जमा एक की छात्रा सलोनी वर्मा जोगिन्दरनगर  में स्थित डांस अकादमी से डांस का प्रशिक्षण भी ले रही है. सलोनी का कहना है कि फ़िल्मी जगत में अपनी पहचान बनाना उनका सपना है.

बसाल गाँव की है सलोनी

आपको बता दें कि उपमंडल जोगिंद्रनगर के तहत पडने वाले चौंतडा के साथ लगते गांव बसाल की 15 वर्षीय सलौनी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस शौक रहा है, जिसके चलते सलौनी वर्मा ने डीडी पंजाबी में प्रकाशित रियलटी शो “किसमें  कितना है दम” में भी रनरअप का खिताब आपने नाम करवा कर अपनी प्रतिभा को जगजाहिर किया.

रियलिटी शो में रही थीं उपविजेता

बताते चलें  कि इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के दौरान पंजाब,हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में सलौनी वर्मा ने उपविजेता का खिताब हासिल कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है.

चौंतड़ा स्कूल की छात्रा है सलोनी

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा में जमा एक की छात्रा सलोनी वर्मा जोगिन्दरनगर  में स्थित डांस अकादमी से डांस का प्रशिक्षण भी ले रही है ताकि फिल्म जगत में अपनी पहचान बना सके.

माँ -बाप कर रहे सहयोग

उन्होंने बताया कि मेरे सपने को पूरा करने के लिए माता अंजू देवी व पिता पवन कुमार हर संभव कोशिश कर रहे हैं। माता-पिता न केवल मुझे प्रोत्साहित करते है बल्कि हर कदम में मेरा साथ देते हैं. सलौनी वर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपनी डांस शिक्षिका ममता भाटिया व टीम को दिया है.

 हार्दिक साभार : वीके, जोगिंद्रनगर

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।