बल्ह में बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्टर बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को लीडार सर्वे में हरी झंडी मिल गई है। बल्ह में अब छोटे हवाई अड्डे की जगह अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाया जा सकेगा। लीडार सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक बल्ह में अब 3150 मीटर का रन-वे बन सकता है, जिससे यहां पर 320 सीटर के बड़े जहाज उतर सकेंगे।

इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मंडी के सेरी मंच पर भाजपा की नामाकंन रैली के दौरान किया। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही इस सर्वे की रिपोर्ट आई है और इस रिपोर्ट के आने के बाद सरकार ने बल्ह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की दिशा में एक और बाधा को पूरा कर लिया है।

बता दें कि जून महीने में प्रदेश सरकार ने बल्ह में लीडार सर्वे का काम करवाया था। इसकी जिम्मेदारी सरकार ने वाप्कोस लिमिटेड को दी थी। सरकार इस रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। हालांकि इससे पहले ओएलएस सर्वे में बल्ह में 2150 मीटर का रन-वे बनने की बात सामने आई थी।

22 जुलाई को लीडार सर्वे का काम पूरा हो गया था, जिसके बाद अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि मंडी में हिमाचल प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा, जिससे क्षेत्र के विकास, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

उधर, बता दें कि बल्ह में हवाई अड्डे के निर्माण का किसान सभा व कुछ अन्य संगठन विरोध भी करते आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि यहां पर किसानों की उपजाऊ भूमि पर हवाई अड्डा न बनाया जाए। 3150 मीटर का रन-वे बनाने से अढ़ाई हजार से अधिक किसान प्रभावित होंगे, पर लीडार सर्वे की हरी झंडी के बाद अब सरकार इस मामले में एक कदम और आगे बढ़ गई है।