7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच

धर्मशाला : धर्मशाला स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मुकाबला अब भारत और इंग्लैंड के बीच सात से 11 मार्च, 2024 को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम जनवरी, 2024 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के साथ खेलने के लिए यहां पहुंचेगी।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

इसमें 25 जनवरी को पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला स्टेडियम में भारत-इग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

इससे पहले भारत बनाम आस्ट्रेलिया का टेस्ट 25 मार्च, 2017 को खेला गया था। बीसीसीआई ने भारत की मेजबानी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों का 2023-24 का पिक्चर जारी कर दिया है।

इसके तहत सबसे पहले आस्ट्रेलिया का भारत दौरा तीन एकदिवसीय मैचों के लिए 18 से 28 सितंबर तक रहेगा।

वहीं आस्ट्रेलिया का पांच टी-20 मैचों के लिए 21 से चार दिसंबर, 2023 तक दौरा रहेगा। अफगानिस्तान का भारत का दौरा नौ जनवरी, 2024 से 18 जनवर, 2024 तक रहेगा।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि एक और टेस्ट भारत व इंग्लैंड की मेज़बानी धर्मशाला को मिली है।

इस बार भी हिमाचल में बेहतरीन मेज़बानी में मुकाबले होंगे। इसके लिए पूरी तैयारी की जाएंगी। इससे पहले वल्र्ड कप के भी पांच मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।