शिमला : विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में हिमाचल के राज्य पक्षी जुजुराना का कुनबा बढ़कर प्रति वास 4.48 हो गई है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की गणना रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 की तुलना में पार्क क्षेत्र में जुजुराना की उपस्थिति अधिक पाई गई।
पार्क में 18 जगहों पर जुजुराना का वास है। इसमें से प्रत्येक वास में 2020 में जहां औसतन 3.11 जुजुराना थे। वहीं 2021 में 3.50, 2022 में 4.24 था इस वर्ष बढ़कर प्रति वास 4.48 हो गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पार्क प्रबंधन ने मई 2023 को जुजुराना की गणना की थी। 905.40 वर्ग किमी में फैले पार्क में जुजुराना समुद्रतल से करीब 2200 से 3200 मीटर की ऊंचाई में रहता है। चार से छह मई तक पार्क प्रबंधक ने इसकी गणना की थी।
इसमें स्थानीय टीमों के साथ इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी देहरादून के 50 भारतीय वन सेवा प्रशिक्षु भी शामिल थे।
हिमालयन नेशनल पार्क में जुजुराना की गणना के लिए 18 टीमें बनाई थी और उन्होंने उनके मौजूद स्थलों पर जाकर इनकी गणना की थी। पार्क की अरण्यपाल मीरा शर्मा ने कहा कि गणना में जुजुराना की संख्या में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि पार्क में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाती है। जाजुराना की गणना अप्रैल और मई माह में की जाती है।
जुजुराना अपने वास स्थान पर सुबह 4:00 से 6:00 बजे रोज आवाज देते हैं। इसी आवाज के आधार पर गणना की गई।
चार से छह मई तक हुई जुजुराना की गणना शाक्टी, होमखनी, लपाह तथा जीवानाला के पाशी, वाह, तीर्थन रेंज के रोला और भंडारा के अलग-अलग जगहों पर की गई।
इसमें कीलमनाला, होमखनी, थानैन, शुगाड़नाला, खोडूथाच, बहली थाच, लंगम थाच, उपगेन, शिलट, संजत थाच, सरा थाच, खोरलीपोई, छोद्वार आदि शामिल हैं।