टिकरू के पास बलोहल खड्ड में बना पुल दे रहा दुर्घटना को न्यौता

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत टिकरू बल्ह सड़क करीब दो वर्ष पहले पक्की हुई थी. यह सड़क हमेशा ही चर्चा में रही. इस पुल के दोनों ओर की अप्रोच वाल का कार्य अधूरा है तथा एक पैराफिट करीब एक साल पहले नीचे गिर गया था. यहाँ हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. इस बारे लोक निर्माण विभाग को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन हैरानी की बात है कि दो वर्ष बाद भी ठेकेदार ने अभी तक न एक साल पहले गिरा पैराफिट लगाया और न ही पुल के दोनों ओर की अप्रोच वाल का कार्य पूरा किया.

शुरू में ही हो गया था नुक्सान

कहीं सड़क का पक्का डंगा बैठ गया था तो कहीं पुल की अप्रोच को नुक्सान पहुंचा था तो कहीं सड़क धंस गई थी तो कहीं से उखड़ गई थी जिसपर ठेकेदार ने आनन फानन में कार्य करवा दिया था लेकिन अभी भी कई ऐसे स्पॉट हैं जो दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं.

पुल के दोनों ओर अप्रोच वाल का कार्य अधूरा

टिकरू के पास बलोहल खड्ड के पास जीता जागता उदारहण अभी भी मौजूद है. यहाँ एक तो तीखा मौड़ है जहाँ लगाया गया पैराफिट एक साल के बाद ही नीचे गिर गया था. एक और हैरान करने वाली बात यह है कि पुल के दोनों ओर की अप्रोच वाल को भी अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके सरिये वहां खड़े देखे जा सकते हैं.

विभाग को दी थी सूचना

इस बारे लोक निर्माण विभाग को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन हैरानी की बात है कि दो वर्ष बाद भी अभी तक न तो पैराफिट लगा और न ही पुल के दोनों ओर की अप्रोच वाल का कार्य पूरा हुआ .

जल्द करें कार्यवाही

ग्राम पंचायत टिकरू और बल्ह के लोगों ने विभाग से अपील की है कि सम्बंधित ठेकेदार को इस बारे जल्द आदेश देने की कृपा करें ताकि यहाँ कोई दुर्घटना का शिकार न हो.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।