बस रूट बदलने पर जोगिन्दरनगर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश

जोगिन्दरनगर : हिमाचल पथ परिवहन निगम के जोगिन्दरनगर से हरिद्वार तथा गुरुग्राम के लिए चलने वाले बस रूटों को बैजनाथ डिपो के अंतर्गत स्थानांतरित किए जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय को लेकर जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लोगों का रोष शांत नही हुआ है।

इस मामले को लेकर अनेक संगठनों द्वारा विरोध जताने के बाद हिम सेवा ट्रस्ट ने से हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है जोकि 4 जून तक चलेगा तथा इस हस्ताक्षरित ज्ञापन को प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हिम सेवा ट्रस्ट के साथ मिलकर जनता द्वारा पूर्व में 20 जून को भी इसी मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था।

हिम सेवा ट्रस्ट के लवनीत सकलानी ने कहा कि जोगिन्दरनगर की जनता के हित में सरकार द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है ।

इसी परिपेक्ष में हिम सेवा ट्रस्ट द्वारा हस्ताक्षर अभियान 30 जून से 4 जून तक शुरू किया गया है।

तथा वर्तमान उपमुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से निवेदन है कि जोगिन्दरनगर के किसी भी रूट को स्थानांतरित न किया जाए व स्थानांतरित किए गए रूटों को फिर से जोगिन्दरनगर बस डिपो के अंतर्गत लाया जाए।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर अगर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो फि र उपमुख्य मंत्री के समक्ष वह अपनी बात को उठाएंगे ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।