हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा के सभी संकायों के परीक्षा परिणाम में इस बार फिर लडकियों का दबदबा रहा है. कला संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग (पद्धर) की नेहा ठाकुर पुत्री हेमप्रभ ने 95.20% अंक लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
तरयांबली (महेड़) गांव के एक किसान परिवार से संबंध रखने वाली नेहा ठाकुर प्रदेश भर में आर्ट्स में पहला स्थान अर्जित करके बेहद खुश है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा कला संकाय की वार्षिक परीक्षा में उसने 500 में से 476 अंक हासिल किए हैं।
“जब मैंने कला संकाय विषय चुना तो माता-पिता ने डांट लगाई थी। बस उसी दिन से सोच लिया था कि इस विषय से ही कुछ ऐसा करुँगी की माता-पिता ही नहीं हर कोई खुश हो। आज की सफलता पर न केवल मैं खुश हूं बल्कि मेरे घर वाले भी।”, नेहा कहती है.
नेहा प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) बनना चाहती है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध है। नेहा की इस उपलब्धि से द्रंग स्कूल सहित समूचे क्षेत्र में हर कोई खुश है।
नेहा के पिता पेशे से ड्राईवर हैं और अपना सामान ढ़ोने वाली गाड़ी लेकर अपना परिवार चलते हैं. नेहा की माता गृहणी हैं और बेटे-बेटियों के साथ घर का सारा कामकाज संभालती हैं। नेहा की एक छोटी बहन दसवीं में पढ़ती है तथा भाई नौंवी कक्षा का छात्र है। नेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
नेहा के अनुसार स्कूल के प्रधानाचार्य केवल कृष्ण शर्मा का मार्गदर्शन भी उसे इस मंजिल को पाने में सहायक बना। नेहा के अनुसार निरंतर पढ़ाई और सभी विषयों को बराबर समय देना उसके अध्ययन का हिस्सा रहा है। अन्य विद्यार्थियों को संदेश देते हुए छात्रा ने कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए आसमान से ऊंची सोच और उसे पूरा करने का ज़ज्बा होना चाहिए।
प्रधानाचार्य केवल कृष्ण शर्मा ने कहा कि नेहा पढ़ाई के साथ श्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवी भी है। खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वह रुचि लेती है।
स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी नेहा ठाकुर और उसके परिजनों को बधाई दी है।