जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झलवाण के पास डाकघर जलपेहड़ के अंतर्गत पहलून गाँव में 30 अप्रैल रविवार के दिन मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में हृदय रोग तथा महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी.
इस शिविर का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में बीबीसी हार्ट केयर परुथी अस्पताल जालंधर द्वारा किया जा रहा है. इस शिविर में बीबीसी हार्ट के अनुभवी डाक्टरों द्वारा मुफ्त जांच की जाएगी.
इस चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ दोपहर 2 बजे किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. दिव्यांग व्यक्तियों को उनकी जरूरत के अनुसार मुफ्त सामान भी दिया जायेगा. इसके लिए लाभार्थी के दो फोटो जिसमें दिव्यांगता दिखाई दे, आधार कार्ड की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति का होना अनिवार्य है.
इस कार्यक्रम के संयोजक पंकज जम्वाल तथा सह संयोजक मनूप शर्मा हैं. (नीचे फोन नंबर दिए गये हैं)
पंकज जम्वाल – 9459200031
मनूप शर्मा – 9418700049
शक्ति राणा – 9817360158
हुक्की – 9418717038
अमित सूद – 9459140093