मंडी जिला में बरोट के लक्कड़ बाजार में सोमवार दोपहर करीब दो अचानक लगी आग में खेम सिंह पुत्र चकू का चार कमरों का चादर का मकान पूरी तरह से जल गया। इस अग्निकांड में लगभग 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

आग लगते ही थुजी, धरागना और बरोट बाज़ार समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने नदी से पानी खींचकर आग बुझाने का प्रयास किया और तीन चादरें उखाडक़र करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि आग रात के समय लगती, तो लकड़ बाज़ार की 70-80 दुकानें व मकान इसकी चपेट में आ सकते थे, जिससे करोड़ों का नुकसान और जनहानि की आशंका थी।
इधर, पटवारी हलका रोहित कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि खेम सिंह को लगभग आठ लाख रुपए का वास्तविक नुकसान हुआ है।
राहत के तौर पर पटवारी रोहित ने मौके पर ही दस हजार रुपए की तत्काल राहत राशि और एक तिरपाल प्रदान की।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में अग्निशमन सुविधाओं को मजबूत बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।































