हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बरसात की छुट्टियां अब 22 जून से जुलाई के बीच होंगी। शिक्षा विभाग ने समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों का शे्डयूल जारी कर दिया है। इसमें इस बार बरसात की छुटिटयां 38 दिन की होंगी।
21 जून को योगा-डे हैं ऐसे में 22 जून से छुटिटयां होनी हैं। इस बार छुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है। सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है।
पहले 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां देने का फैसला लिया गया था, लेकिन इस साल 22 से 29 जून तक का शेड्यूल बनाया गया है।
दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी। विंटर क्लाजिंग स्कूल में मानसून ब्रेक 22 से 27 जुलाई यानि 6 दिन की होगी।
वहीं फेस्टिवल ब्रेक यानि दिवाली में 4 दिन का अवकाश होगा। विंटर ब्रेक 1 जनवरी से 11 फरवरी 42 दिन की होगी। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कोविड के समय छुटिटयों के शेडयूल में बदलाव किया था लेकिन अब पहले की तरह ही ये शेडयूल स्कूलों में जारी रहेगा।
कुल्लू जिला में मानसून बे्रक 23 जुलाई से 14 अगस्त यानि 23 दिन का रहेगा। वहीं दशहरे की 10 दिन की छुटिटयां रहेगी।
दिवाली से एक दिन आगे और पीछे भी अवकाश होगा, वहीं कुुल्लु में विंटर बे्रक 26 दिसंबर से 11 दिसंबर तक रहेगी। इसके साथ लाहुल- स्पीति जिला में समर ब्रेक 17 जुलाई से 27 अगस्त तक 42 दिन की रहेगी। दशहरा ब्रेक यहां भी 10 दिन की होगी