मंडी : मंडी जिला में गुरुवार को श्री हनुमान जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्थित विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना की गई और हुनमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी किया गया था।
इसी क्रम में धर्म संघ भूतनाथ मंदिर मंडी द्वारा वीर मंडल मंडी के सहयोग से हनुमान घाट में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां भगवान हनुमान जी की अर्धलेटी प्राचीन मूर्ति है। इसलिए यहां पर जो घाट बना हैं वह भी हनुमान घाट के नाम से जाना जाता हैं।
गुरुवार को समारोह में सबसे पहले हनुमान जी का जलाभिषेक किया गया और सिंदूरलेपन के उपरांत तिलक पुष्पमाला अर्पित की गई। धर्म संघ के प्रधान भीम चंद सरोच द्वारा पूजा अर्चना की गई। सभी उपस्थित जन समूह के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
दिनभर भगवान हनुमान के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान जयंती पर युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। धर्म संघ के प्रधान भीम सिंह सरोच और वीर मंडल के सदस्य हरीश वैद्य ने बताया कि धर्म संघ व वीर मंडल समय समय अपने धर्म के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जाए और उन्हें अपनी संस्कृति से अवगत करवाया जाए।
वहीं पौराणिक कथानुसार, एक बार महर्षि अंगिरा, भगवान इंद्र के देवलोक पहुंचे। वहां पर इंद्रदेव, पुंजिकस्थला नामक अप्सरा के नृत्य प्रदर्शन की व्यवस्था किए हुए थे। किंतु ऋषि को अप्सराओं के नृत्य में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी और अपसरा पुंजिकस्थला ऋषि की बातों को सुनकर क्रोधित हो गई।
बदले में ऋषि अंगिरा ने नर्तकी को श्राप देते हुए कहा कि धरती पर उसका अगला जन्म बंदरिया के रूप में होगा। इस तरह पुंजिकस्थला का सतयुग में वानर राज कुंजर की बेटी अंजना के रूप में जन्म हुआ। फिर उनका विवाह कपिराज केसरी के साथ हुआ, जो एक वानर राजा थे।
इसके बाद दोनों ने एक पुत्र यानी हनुमान को जन्म दिया, जो बेहद शक्तिशाली और बलशाली थे। इस प्रकार भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में हनुमान जी का जन्म हुआ।
इसलिए उनके जन्मदिवस को हनुमान जयंती के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस धार्मिक कार्यक्रम में वीरमंडल की समस्त कार्यकारिणी, सनातन संस्कृति युवा दल के युवा भाई-बहन, नगर निगम के उप महापौर वीरेंद्र भट्ट,
राजपूत सभा के प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर, ब्राह्मण सभा मंडी जिला के महासचिव डाक्टर ओम राज शर्मा, वरिष्ठ नागरिक सभा के प्रधान रणपत राणा, योगेंद्र पाल सरोच, साईं समिति अध्यक्ष, नागरिक परिषद के वरिष्ठ उपप्रधान रवि कपूर तथा अन्य सदस्य, अनुपम टंडन, रेवती राम शर्मा,
मुरारी लाल शर्मा, माया शर्मा, अंजली शर्मा, कृष्णा ठाकुर, हरीश बहल, धनदेव शर्मा, खेम राज गुप्ता, शमशेर सिंह मन्हास, महेंद्र पाल राणा, उत्तम चंद सैनी, दीना नाथ सैनी एवं मंडी नगर के अनेकानेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
वहीँ जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित बाबा कुटिया बनौण में भी हनुमान जयंती मनाई गई। महात्मा महेश गिरी जी और भक्तों ने हनुमान की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र पराशर, श्री सुखदेव पराशर, श्री भूपेन्द्र सिंह,श्री अजय कुमार,श्री राज कुमार,श्री विनोद कुमार,श्री दीप कुमार,श्री सुरेश पराशर,श्री प्रवीन कुमार,श्री ऋषभ सकलानी आदि भक्तों ने श्री हनुमान जन्मोत्सव में भाग लिया।
वहीँ बस्सी में श्री राजकुमार शर्मा ने हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया था जिसमें भक्तों ने हनुमान की पूजा अर्चना के साथ भंडार में प्रसाद ग्रहण किया।