जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से जल्द ही 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं. इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्रालय ने हिमाचल के प्रस्ताव पर पत्र लिखा है जिसमें 15 नवम्बर तक इससे सम्बन्धित सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है.
विभाग जुटा तैयारी में
नई इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए परिवहन विभाग तैयारी में जुट गया है. यह जानकारी परिवहन गोविन्द सिंह ठाकुर ने विधानसभा में दी.परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों के 8 जिलों के लिए इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की अनुमति दी है.
1660 करोड़ की राशि हुई ज़ारी
परिवहन मंत्री का कहना है कि अगर 15 नवम्बर तक बसें नहीं खरीदी जाती हैं तो केंद्र का ऑफर खत्म हो जाएगा. उन्होंनें कहा कि केन्द्रीय पर्यावरण,वन और जलवायु मंत्रालय ने 1660 करोड़ रूपये की राशि बसों को खरीदने के लिए कैम्पा के तहत ज़ारी की है.
ओवरलोडिंग की समस्या होगी दूर
परिवहन मंत्री का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक बसों के आ जाने से एक तो बसों की कमी दूर होगी और दूसरा ओवरलोडिंग की समस्या से छुटकारा भी मिल सकेगा.