हिमाचल सरकार ने चंडीगढ़ में फंसे छात्रों के लिए खोला हिमाचल भवन

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने चंडीगढ़ में कर्फ्यू के दौरान फंसे छात्रों के लिए हिमाचली भवन खोल दिया है. हिमाचल के मुख्य सचिव ने इस बारे आदेश ज़ारी कर दिए हैं. उन्होंनें कहा कि कुछ हिमाचली छात्र कामकाज और पढ़ाई के लिए पीजी में रहते हैं तथा मकान मालिकों ने उन्हें पीजी छोड़ने के लिए कहा है.

खाने पीने की व्यवस्था की

कर्फ्यू के चलते ऐसे छात्रों को वापस लाना अभी सम्भव नहीं है.ऐसे में हिमाचल सरकार ने हिमाचल भवन में ऐसे छात्रों को ठहरने और खाने की व्यवस्था की है.देश के अधिकतर ने निर्देश दिए थे किउनके प्रदेश में किराये पर रह रहे लोगों से लॉकडाउन के दौरान पैसे लेने का दवाब न बनाएं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।