बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को दी 25000 की सहायता राशि

जोगिन्दरनगर : समाज में ऐसे लोग कम ही हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तथा किसी की मदद करना अपना सौभाग्य समझते हैं. ऐसे मददगार हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं तथा औरों के लिए प्रेरणास्रोत. ऐसा ही एक संगठन हिम युवा जन कल्याण के नाम से लोगों की मदद कर रहा है. इस संगठन में अब तक 65 सदस्य जुड़ चुके हैं तथा सभी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूरत मंदों की सेवा में लगाते हैं. लडभड़ोल क्षेत्र का यह संगठन कई जरूरत मंदों की सहायता कर चुका है तथा आज हर एक की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या है मामला ?

त्रैम्बली पंचायत के तहत डूघ गाँव का 37 वर्षीय सुरजन कुमार पुत्र माघू राम एक गम्भीर बीमारी से पीड़ित है तथा इस बीमारी के चलते सुरजन की कमर के नीचे दोनों टांगों ने काम करना बंद कर दिया है. अभी हाल ही में आईजीएमसी शिमला में उनकी एक टांग का आपरेशन किया गया तथा डाक्टरों ने जल्द ही दूसरी टांग का आपरेशन करने बारे कहा है.

 

परिवार है बेबस

सुरजन के परिवार की आर्थिक हालत दयनीय है ऐसे में दूसरी टांग का आपरेशन कैसे होगा यह चिंता परिवार को सताए जा रही है. दूसरे आपरेशन के लिए डाक्टर ने करीब 4 लाख का भारी भरकम खर्च बताया है. ऐसे में परिवार असमंजस में है कि आपरेशन का जुगाड़ कैसे किया जाये हालांकि कुछ लोगों ने पहले आपरेशन के लिए मदद की थी.