जोगिन्दरनगर : अगर आप पैराग्लाइडिंग का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. पैराग्लाइडिंग के दौरान हो रहे हादसों के चलते पर्यटन विभाग ने नियमों को सख्त करते हुए कुछ और औपचारिकताएँ भी जरूरी कर दी हैं.
दिखाना होगा प्रमाण पत्र
पर्यटन विभाग के अनुसार अब पैराग्लाइडर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही उड़ान भर पाएंगे. नियमों को नज़रअंदाज़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी.
प्रशिक्षण का समय हुआ निर्धारित
पर्यटन विभाग ने प्रशिक्षण के लिए भी समय निर्धारित किया है. इसके लिए दिसम्बर के दूसरे सप्ताह पैराग्लाइडरों को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उड़ान का शौक रखने वालों को पर्यटन विभाग की ओर से ज़ारी पहचानपत्र पहनकर ही उड़ान भरनी होगी.
समयसारणी में भी हुआ बदलाव
पर्यटन विभाग ने पैराग्लाइडिंग की समयसारणी में भी बदलाव किया है. अब पहली अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक तथा पहली अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पैराग्लाइडिंग होगी.