हिमाचल सरकार की नई पहल के तहत अब प्रदेश में हर माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी होगी। अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले हजारों लाभार्थियों को अपनी पेंशन के लिए तीन महीने तक इंतजार करना पड़ता था।
मगर इस नई व्यवस्था के तहत अब प्रत्येक माह पेंशन की राशि नियमित रूप से लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे उन्हें समय पर आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी। यह प्रणाली न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी, बल्कि पेंशन वितरण में सुचारुता और समयबद्धता भी लाएगी।
यह खुलासा तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन, आवास, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल सरकार राज्य में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में सतत् कार्य कर रही है, ताकि आम लोगों को सरकारी सेवाएं सरलता से घर द्वार पर प्राप्त हो सकें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अब हर माह पेंशन देने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत जिला बिलासपुर के पात्र लोगों को भी अब हर महीने पेंशन दिया जाएगा, जिसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
राजेश धर्माणी ने बताया कि पेंशन लाभार्थियों को अब किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से अथवा अपने मोबाइल फोन से ही कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तकनीकी शिक्षा मंत्री के अनुसार सरकार विभिन्न श्रेणियों के पात्र लाभार्थियों को मासिक पेंशन निर्धारित दरों के अनुसार उपलब्ध करवा रही है।
60 से 69 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को 1,000 रुपए, 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को 1,500 रुपए, 40 से 69 प्रतिशत दिव्यांगों को 1,150 रुपए तथा 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को 1,700 रुपए की मासिक पेंशन दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त विधवाओं को 1,500 रुपए तथा कुष्ठ रोगियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को 1,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जा रही है।