मानवता की सेवा में जुटे लोगों का हार्दिक आभार : प्रकाश राणा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र हल्के के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसका पूरी मानव जाति पर खतरा बना हुआ है. ऐसे संकट के समय यह अत्यंत गर्व का विषय है कि कोरोना महामारी से पैदा हुए के कारण विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता उदारता के साथ व खुले मन से मानवता की सेवा करने में जुटे हैं. विधायक का कहना है कि हमारे देश के सशक्त नेतृत्व के कारण इस पर नियंत्रण करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है तथा इसमें हमारे राष्ट्र को कामयाबी भी अवश्य मिलेगी.विधायक प्रकाश राणा ने आम जनता से आग्रह किया है कि सभी लोग सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहें,सतर्क रहें और स्वस्थ रहें, तभी इस महामारी से निपटा जा सकता है.

समस्त प्रदेश वासी कर रहे सहयोग

विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखते उअर इस महामारी से निपटने में रात दिन एक कर दिया है. अनेक दूरदर्शी एहतियातन कदम उठाकर इस पर काबू पाने की कारगर रणनीति अपनाई जा रही है.

सरकार को दें सहयोग

इस समय सरकार को समस्त जनता के सहयोग की अपेक्षा है. सरकार की धन से सहयोग कर सहायता करें. पूरे देश की जनता आज सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है. सभी लोग अपने अपने ढंग से जररूतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं जोकि सराहनीय है.

राहत कोष के लिए इकठ्ठा हो रही राशि

विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि लोग मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए राशि इकट्ठा करने में लगे हुए हैं जोकि प्रशंसनीय है. इस समय महिला मंडल,युवक मंडल,समस्त सामजिक कल्याण संगठन धन का संग्रह करके अपने पास रखें. इस धन को जल्द ही एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जाएगा.