चौहार घाटी के धरमेहड़ और तरस्वाण स्कूलों में हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत मंगलवार को सभी स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीँ चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ में प्रधानाचार्या कुमारी रमन सूद व राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वाण मुख्यध्यापक राजकुमार की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

धरमेहड़ स्कूल

धरमेहड़ स्कूल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में लगभग 30 अभिभावकों ने भाग लिया. इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने एफ.ए.-3 परीक्षा के परिणामों के बारे में अभिभावकों के साथ अध्यापकों ने चर्चा की नवमीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के सेकेंड टर्मिनल एग्जाम के परीक्षा परिणामों के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया गया. वहीँ दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्री बोर्ड परीक्षा परिणामों के बारे में अभिभावकों से विस्तार से चर्चा की गई और किस तरह से भविष्य में विद्यालय का बेहतर परिणाम आए उसके बारे में भी चर्चा की गई.

इस समय 4 पद हैं रिक्त

इस समय धरमेहड़ स्कूल में अध्यापकों के चार पद रिक्त चल रहे हैं. इस समय प्रवक्ता हिंदी,कला अध्यापक,पीटीआई,प्रवक्ता आईटी के पद रिक्त होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिस बारे शिक्षा विभाग से जल्द बात करने बारे चर्चा की गई. इसके अलावा विद्यालय में एक पद क्लर्क का भी रिक्त चल रहा है जिससे दफ्तर के कार्य में रुकावट आ रही है. इस पद के सृजन बारे जल्द ही सरकार से भरने की मांग बारे चर्चा की गई.

समस्त स्टाफ रहा मौजूद

इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ मौजूद रहा और विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमारी रमन सूद व एसएमसी के प्रधान सूरजमणि ने भी अपने विचार अभिभावकों के समक्ष रखे.

समस्त स्टाफ रहा मौजूद

इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ मौजूद रहा और विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर विद्यालय के मुख्यध्यापक राजकुमार व एसएमसी के प्रधान लाहुलू राम ने भी अपने विचार अभिभावकों के समक्ष रखे.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।