जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सचिव जीवन ठाकुर ने खंड विकास चौंतड़ा कार्यालय के तहत कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा को तत्काल तबदील कर मामले की जांच करवाने की मांग प्रदेश सरकार से की है।
आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जीवन ठाकुर ने कहा कि विकास खंड समिति चौतड़ा के कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने विकास कार्यो हेतु राशि जारी न किए जाने की शिकायत की।
जिस पर उन्होंने जब वस्तुस्थिति जानने के लिए सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने विकास खंड चौंतड़ा के तहत 60-70 लाख का कथित तौर पर भ्रष्टाचार पाया।
जीवन ठाकुर ने कहा कि विकास खंड चौतड़ा के अंर्तगत बिना समिति को विश्वास में लिए और बिना बजट का प्रावधान किए लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च कर दिए गए। इस पैसे से करवाए गए कार्य में कथित तौर पर अनेक धांधलियां सामने आई हैं।