खुशखबरी : अब टोल प्लाजा पर ब्रेक लगाने की नहीं होगी जरूरत

टोल प्लाजा पर ब्रेक, फास्टैग रिचार्ज और थोड़ी देर का इंतजार। इन सब मसलों से जनता को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल हिमाचल सहित देशभर में जल्द ही अब नया सिस्टम शुरू होने जा रहा है, जिससे आपको टोल प्लाजा पर ब्रेक लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

टोल प्लाजा में नहीं होगी रुकने की जरूरत

बेस्ड टोल सिस्टम होगा लागू

देश में सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम लागू होने जा रहा है। इस सिस्टम के बाद आपको अपनी गाड़ी टोल प्लाजा पर रोकनी नहीं होगी। न ही रफ्तार को धीमा करना होगा। खुद व खुद सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम के जरिए आपके खाते से टोल टैक्स कट जाएगा।

क्या होगा फायदा

  1. समय की बचत होगी। गाड़ी को रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  2. जितनी किलोमीटर दूरी तय करेंगे, उतना ही टैक्स देना होगा।
  3. फास्टैग की तरह किसी तरह के भी रिचार्ज से मिलेगा छुटकारा
  4. यह जीपीएस बेस्ड सिस्टम है, जिसे दुनिया की बेहतरीन तकनीक बताया जा रहा है
  5. टोल कर्मियों से लड़ाई-झगड़े की नौबत नहीं आएगी
  6. जैसे ही गाड़ी बैरियर से क्रॉस करेगी, नंबर ट्रैक होते ही खाते से पैसे कट जाएंगे
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।