जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर शहर में दस दिन तक चलने वाले श्री गणेश उत्सव का वीरवार को भव्य शोभायात्रा के साथ समापन हो गया. उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने भी श्री गणपति की पूजा अर्चना कर गणपति को विदा किया. गणेश उत्सव के अंतिम दिन शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण भव्य झांकियां रहीं. दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अतुल्य सहयोग पर श्री गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अमित शर्मा ने आभार व्यक्त किया है.
रथ में विराजमान थे श्री गणेश
दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का समापन वीरवार को हो गया. फूलों से सजे एक विशेष रथ में विराजमान होकर गणपति बप्पा को विदाई दी गई. इस दौरान श्री गणेश भक्तों की आँखें नम दिखी.
बडोण घाट में किया गया विसर्जन
मच्छयाल के पास स्थित बडोण घाट में श्री गणपति की पूजा अर्चना के बाद मूर्ति विसर्जन किया गया. श्री गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बडोण घाट पहुंचे थे.घाट में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के चलते काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. दमकल विभाग के जवान भी मौके पर तैनात रहे.
2 सितम्बर को हुआ था आगाज़
शहर में दो सितम्बर को श्री गणेश महोत्सव का आगाज़ हुआ था. दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न कलाकारों ने अपने भजनों रंग जमाए रखा.
एसडीएम ने किया विदा
उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने भी श्री गणपति की पूजा अर्चना कर गणपति को विदा किया. वीरवार सुबह 11 बजे शहर में गणपति को शोभायात्रा के दौरान काफी मात्रा में भीड़ उमड़ी रही. समस्त शहर वासियों ने हर्षोल्लास के साथ श्री गणपति बप्पा को विदा किया.
झांकियां थीं मुख्य आकर्षण
श्री गणेश उत्सव के अंतिम दिन शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण भव्य झांकियां रहीं. इस अवसर पर दानी सज्जनों और सामाजिक संगठनों ने जगह -जगह भंडारे की व्यवस्था की थी.
अध्यक्ष ने जताया सभी का आभार
दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अतुल्य सहयोग पर श्री गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अमित शर्मा ने आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही एसडीएम अमित मेहरा ने भी आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है.