हिमाचल में हुई ताज़ा बर्फ़बारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। जनजातीय क्षेत्रों में कल रात से बर्फबारी हो रही है। लाहुल-स्पीति के काजा में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है और लोगों की सुबह बर्फबारी के साथ ही हुई है। शिमला जिला की बात करें, तो नारकंडा तक बर्फ के सफेद फाहे सुबह गिरना शुरू हो गए थे, जबकि शिमला शहर में हल्की बारिश हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण ठंड अचानक बढ़ गई है।

जनजातीय क्षेत्रों के अलावा कांगड़ा जिला की धौलाधार रेंज पर भी बर्फ़बारी हुई है। खराब मौसम का यह क्रम अगले 2 दिन तक जारी रहेगा। उधर, किन्नौर जिला में सुबह से ही किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।

किन्नौर का पर्यटन स्थल कल्पा, छितकुल, नेसंग, आसरंग, हांगो सहित रोपा आदि क्षेत्रों में आज प्रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इसी तरह और भी कई क्षेत्रों में भी हिमपात होने की सूचनाएं हैं।

उधर धौलाधार सहित जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में बर्फ़बारी और इसके आसपास के क्षेत्र में बारिश होने से क्षेत्र में ठण्ड बढ़ गई है. क्षेत्र में यह बारिश गेहूं की फसल के लिए अति उत्तम है.