बड़ा भंगाल में बर्फ़बारी से संपर्क मार्ग छह महीने के लिए बंद

बरोट : जिला कांगड़ा व मुल्थान तहसील के बड़ा भंगाल में बर्फबारी का दौर शुुरू हो गया है। रविवार को क्षेत्र के थम्सर जोत, मकोड़ी जोत, देहना सर जोत में तीन से पांच इंच तक ताजा हिमपात हुआ है, जबकि मुल्थान तहसील बरोट में मौसम का मिजाज बदलने से क्षेत्र में ठंड हो गई है। वहीँ सोमवार सुबह -सुबह जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्र में बारिश शुरू होने से क्षेत्र में ठण्ड बढ़ गई है.

भारी बर्फबारी के कारण लोगों का आम रास्ता छह माह के लिए बंद हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण थम्सर जोत रास्त पूरी तरह बंद हुआ है, जबकि बड़ा भंगाल के गांव में सर्दियों केवल बूढ़े लोग ही रहते हैं, जबकि अन्य परिवारों के सदस्य सर्दियों के मौसम में बीड़ क्षेत्र में बने अपने घरों में लौट आते हैं।

क्षेत्र में अधिक बर्फबारी के कारण बड़ा भंगाल के भेड़ पालक अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए अप्रैल माह तक मैदानी क्षेत्रों की तरफ रुखस्त हो गए हैं।

रविवार को क्षेत्र के थम्सर जोत, मकोड़ी जोत, देहना सर जोत में तीन से पांच इंच तक ताजा हिमपात हुआ है, जबकि मुल्थान तहसील बरोट में मौसम का मिजाज बदलने से क्षेत्र में ठंड हो गई है। लोगों ने सर्दियों के कंबल, कपड़े निकाल लिए हैं।

यह भी पढ़ें >>

बरोट (Barot) – नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर पर्यटन स्थल

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।