टिकरू स्कूल में आस्था शर्मा और दिव्यांशी 631 अंक लेकर प्रथम

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माघ्यमिक पाठशाला टिकरू में दसवीं कक्षा का परिणाम सराहनीय रहा है।

आस्था शर्मा और दिव्यांशी

इस परीक्षा में दिव्यांशी और आस्था शर्मा ने 631 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभय 613 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। सक्षम शर्मा 584 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।

प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान में रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करती प्रधानाचार्या

कुल 23 बच्चों में से 19 बच्चे फर्स्ट डिवीज़न में पास हुए हैं।  पाठशाला की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने इस बेहतर परिणाम के लिए अध्यापकों, बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी है। प्रधानाचार्या ने बुधवार को प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

अभय दूसरे और सक्षम तीसरे स्थान पर रहा

विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापकों ने इस बेहतर परिणाम के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी है। बुधवार को विद्यार्थियों ने समस्त स्टाफ को बोर्ड परीक्षा में स्थान हासिल करने के बाद मिठाई भी बांटी।

अध्यापक को मिठाई बांटती छात्राएं

उधर स्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्ष सपना ठाकुर ने भी बच्चों, स्कूल स्टाफ और अभिभावकों को इस बेहतर परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी है। प्रबंध समिति के सदस्य अनूप कुमार शर्मा ने भी समस्त स्टाफ को बधाई दी है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक में बाहरवीं और दसवीं कक्षा का परिणाम सराहनीय रहने पर प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने पूरे स्कूल के लिए धाम का आयोजन किया। इसमें राजेश कुमार शर्मा का भी अहम योगदान रहा। इस धाम के आयोजन के लिए समस्त स्टाफ ने प्रधानाचार्या और राजेश शर्मा का हार्दिक आभार जताया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।