पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई

जोगिन्दरनगर : लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर चुने गए विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस पर बधाई देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय और ताकतवर नेता है।

कारगिल युद्ध के समय लिया गया एक सामूहिक चित्र

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत विकास और राजनीतिक रूप से नए आयामों को पार किया है आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसी शख्सियत हैं जो कि देश हो या विदेश सभी जगह प्रसिद्ध हैं वर्तमान में मोदी हमारे देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं उन्होंने आगे कहा की मोदी जी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की में गहरी दिलचस्पी है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की उन्होंने अपने जीवन समर को सदैव एक योद्धा सिपाही की तरह लड़ा है आगे कदम बढ़ाने के बाद में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते साथ-साथ पराजय स्वीकार नहीं है उन्होंने आगे कहा कि 1987 में भाजपा में प्रवेश कर उन्होंने राजनीति की मुख्य धारा में कदम रखा।

1995 में मोदी को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गतिविधियों को संभालने के लिए भाजपा का राष्ट्रीय सचिव चुना गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में धूमल सरकार को स्थापित करने में उनका आशीर्वाद रहा उन्होंने आगे कहा कि वे उस पल को नहीं भूलते जब कारगिल युद्ध के दौरान वे मोदी जी व धूमल के साथ श्रीनगर गए थे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, कौशल विकास योजना, मेक इन इंडिया, गरीब कल्याण योजना आदि उनकी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं।

उन्होंनें कहा कि 30 साल के गठबंधन युग के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने मोदी के 75 वें जन्म दिवस पर उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की भगवान से प्रार्थना की।