कुल्लू से मनाली तक 22 दिन बाद बहाल हुआ यातायात

लगभग 22 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार कुल्लू-मनाली एनएच बहाल होने के साथ ही पर्यटन की रफ्तार बढ़ाने के लिए तैयार हो गया है।

26 अगस्त को ब्यास नदी में आई बाढ़ से यह महत्त्वपूर्ण मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटन कारोबारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अब हाई-वे बहाल होने से पूरे पर्यटन कारोबार में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।

मनाली से कुल्लू के बीच 22 स्थानों पर सडक़ बुरी तरह टूटी थी। खासकर बिंदु ढांक और क्लाथ के बीच सडक़ बनाना बड़ी चुनौती थी।

एनएचएआई ने 72 घंटे की कड़ी मेहनत से इस हिस्से को बहाल कर दिया। होटल कारोबारी बुद्धि प्रकाश ठाकुर, प्रदेश ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा लाल राणा और टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार डोगरा ने सड़क बहाली में अहम भूमिका निभाई।

वे लगातार बहाली कार्य में लगे कर्मचारियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराते रहे।

कारोबारियों को राहत

मनाली पर्यटन व्यवसायी लंबे समय से सडक़ बहाली का इंतजार कर रहे थे। होटल कारोबारी, ट्रैवल एजेंट्स और टैक्सी यूनियन से जुड़े लोग लगातार कह रहे थे कि सड़क बंद रहने से पर्यटकों की आमद पर सीधा असर पड़ा है।

अब एनएच खुलने से होटल व्यवसाय टैक्सी सेवाएं और अन्य पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को राहत मिलेगी।

पुलिस का ट्रैफिक प्लान

मनाली पुलिस ने अस्थायी रूप से ट्रैफिक प्लान लागू किया है। कुछ दिन तक मनाली से कुल्लू जाने वाले वाहन वामतट से होकर जाएंगे, कुल्लू से मनाली आने वाले वाहन रायसन से राइट बैंक होते हुए मनाली आएंगे।

मनाली डीपीसी केडी शर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था से आम जनता को कोई असुविधा नहीं होगी और यातायात सुचारू बना रहेगा।