धर्मशाला के त्रियूंड में सीजन की पहली बर्फबारी

दिसम्बर माह में आखिर एक बार फिर से मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी चेतावनी के तहत धौलाधार की वादियों में ठठारना, त्रियुंड, धर्मकोट सहित ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। लगातार प्रचंड ठंड का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है, और इसी बीच तूफानी हवाए धर्मशाला में चल रही हैं।

समस्त क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है, लोग गर्म कपड़ों में लिपट गए है। उधर, मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते पर्यटन नगरी डलहौजी मे ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसी बीच शुक्रवार दोपहर को डलहौजी शहर में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए। हालांकि फाहे गिरने का यह क्रम कुछ मिनटों के लिए ही रहा लेकिन आसमान से गिरे बर्फ के फाहे सैलानियों के लिए एक सपने से कम नहीं थे।

डलहौजी में सैर सपाटे को पहुंचे सैलानी ठंड से बेपरवाह गांधी चौक में आसमान से लाइव बर्फ के फाहे गिरते देख खासे उत्साहित नजर आए। बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी खुशी से झूम उठे उन्होंने इस नजारे का भरपूर आनंद लिया वहीं इस अवसर को यादगार बनाने के लिए फाहों के बीच सेल्फी लेकर इस खास अनुभव को यादगार बनाया। पर्यटक इस अनुभव को घर बैठे परिजनों को वीडियो कालिंग के माध्यम से साझा करते भी नजर आए।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।