जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत कुठेहड़ा पंचायत के बड़ी मकरीड़ी गाँव में विवाहिता की संदिग्ध मौत को लेकर मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवाहिता के ससुर प्रताप को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार कुठेहड़ा पंचायत की बड़ी मकरीड़ी गाँव में निशा देवी उम्र 34 वर्ष पत्नी बिट्टू ठाकुर का शव रसोई में लटका हुआ बरामद किया गया था।
महिला की मौत की सूचना उपमंडल के तहत बलोहल गाँव में मायका पक्ष को मिली तो मायका पक्ष ने उसकी हत्या का आरोप ससुर प्रताप सिंह पर लगाया।
महिला के भाई देश राज ने पुलिस बयान में कहा कि उसकी बहन की शादी 14 वर्ष पहले बिट्टू से हुई थी। गत 3-4 वर्षों से उसका ससुर प्रताप सिंह उससे अगली गलौच करता था व तंग करता था।
उधर पुलिस ने शव को मेडिकल कलेज नेरचौक भेज दिया हा जहाँ फोरेंसिक टीम की देखरेख में पोस्टमार्टम किया जाना है।




























