संसद में अग्निवीर भर्ती का मुद्दा उठने के बाद यह मसला लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच गुरुवार को अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल केंद्रीय सुरक्षा बलों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी।
अब इस घोषणा को लागू किया जा रहा है, जिसके तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में पूर्व अग्निवीरों को यह आरक्षण मिलेगा।
फैसले के मुताबिक, पूर्व अग्निवीरों को सीआईएसएफ, बीएसएफ और आरपीएफ में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। पहले बैच को आयुसीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा इन्हें फिजिकल टेस्ट में भी छूट मिलेगी।
सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती का बड़ा कदम उठाया है।
इसको लेकर सीआईएसएफ ने भी सारे इंतजाम कर लिए हैं। कांस्टेबलों की 10 फीसदी रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी। साथ ही, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।
बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल नितिन अग्रवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि हमारे पास तैयार सैनिक हैं, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इसका फायदा सभी फोर्सेस को होगा।
साथ ही पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। उधर, आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि भविष्य में रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल पद के लिए होने वाली सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण होगा।
आरपीएफ पूर्व अग्निवीरों का स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित है। इससे बल को नई ताकत और ऊर्जा मिलेगी तथा मनोबल बढ़ेगा।
दरअसल 18 जून, 2022 को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके सीएपीएफ और असम रायफल्स में भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण का फैसला लिया था। सीएपीएफ के अंतर्गत बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, और सीआईएसएफ आती हैं।