जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में लम्बे इंतज़ार के बाद बारिश और बर्फ़बारी किसानों और बागवानों के लिए ख़ुशी की सौगात लाई है। मंगलवार शाम से लगातार ज़ारी बारिश से क्षेत्र के किसान व बागवान खुश हैं। सूखे के चलते अब बारिश की बूंदों ने धरती को नम किया है। वहीँ धौलाधार, चौहारघाटी सहित जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में भी बर्फ़बारी का क्रम ज़ारी है।
एक तरफ सूखे की मार झेल रहे खेत खलिहान अब खिलने लगे हैं। मौसम की बेरुखी के चलते प्राकृतिक स्रोतों में भी पानी की कमी हो गई थी जो अब बारिश ने पूरी कर दी है।
गेहूं की फसल सूखने के कगार पर थी लेकिन बारिश ने गेहूं,मटर,आलू,जौ व अन्य फसलों को संजीवनी प्रदान की है।
वहीँ मंगलवार शाम से ही बारिश की बूंदों ने अपनी दस्तक दे दी थी और जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में बर्फ़बारी का क्रम भी शुरू हो गया था जो बुधवार शाम को भी लगातार ज़ारी है।
क्षेत्र के किसान और बागवान लम्बे अरसे से बारिश की बाट जोह रहे थे लेकिन अब बारिश भी लगातार हो रही है जिससे किसान और बागवान खुश नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिनों तक बर्फ़बारी और बारिश का क्रम ज़ारी रहेगा जोकि फसलों के लिए अति उत्तम है।
वहीँ बारिश और बर्फ़बारी के चलते समूचे जोगिन्दरनगर में शीतलहर है और कुल मिलकर मौसम खुशगवार बना हुआ है।