पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में हो रही बूंदाबांदी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप हिमाचल प्रदेश में बदलाव देखने को मिला है। विभाग ने जिन पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी किया था। उनमें मंगलवार शाम से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में भी हल्का हिमपात हुआ है तथा मंगलवार शाम से हल्की बारिश का क्रम रुक- रुक कर ज़ारी है जिससे बुधवार को समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर ज़ारी है।

ताज़ा बर्फ़बारी का एक नज़ारा

लाहुल-स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और किन्नौर में बर्फबारी दर्ज की गई है। यहां कुछेक स्थानों पर दो सेंटीमीटर तक बर्फ मंगलवार देर शाम तक हो चुकी है। बर्फबारी का क्रम जारी है। मैदानी इलाकों में मंगलवार को दिन के तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिला है।

साथ ही करीब आधा दर्जन जिलों में अब सूरज के दर्शन होने की संभावनाएं बन रही है। हालांकि हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर ताजा बर्फबारी के बाद शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।

यहां मौसम के बदलाव से कोहरे का असर खत्म हो गया है। मंगलवार को चंबा, कुल्लू, मंडी, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी हुई है। आगामी 31 जनवरी तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना है।

विभाग ने 31 जनवरी को चंबा, कुल्लू, मंडी, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी की चेतावनी दी है। इस दौरान लाहुल-स्पीति में एक दो स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।

अटल टनल रोहतांग, सिस्सू, कोकसर, सोलंगनाला व पलचान आदि क्षेत्रों में भी बर्फ के फाहे गिरने का दौर शुरू हो गए हंै।

न्यूनतम तापमान

शिमला 4.2, संदरनगर 2.2, भुंतर 1.9, कल्पा -2.6, धर्मशाला 6.4 , ऊना 4.2, नाहन 7.4, पालमपुर 3.5, सोलन 2.5, मनाली 1.1, कांगड़ा 5.0, मंडी 2.7, बिलासपुर 4.7, हमीरपुर 3.5, डलहौजी 3.7, जुब्बड़हट्टी 5.4, कुफरी 2.3, कुकुमसेरी -4.9, नारकंडा 0.4, भरमौर 3.7, रिकांगपिओ 0.3 डिग्री सेल्सियस

जनवरी में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश

प्रदेश में पहली से 30 जनवरी के दौरान सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के आठ जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना में सामान्य से 100 फीसदी कम बादल बरसे हैं। शिमला, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और चंबा में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश हुई है।

वहीँ अटल टनल रोहतांग के आसपास मंगलवार दोपहर बाद मौसम के अचानक करवट बदलते ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।

खराब मौसम के चलते पुलिस ने अटल टनल होकर मनाली से लाहुल की तरफ आने वाले पर्यटकों को सफर के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि मंगलवार दोपहर बाद अटल टनल नॉर्थ पोर्टल और पीर पंजाल की चोटियों पर हल्का हिमपात शुरू हो गया है, जिस कारण लाहुल घाटी में ठंड बढ़ गई है।

मंगलवार को मौसम ने मिजाज बदला और अटल टनल के नार्थ पोर्टल में कोकसर सहित कुल्लू घाटी की तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शाम साढ़े चार बजे के बाद शुरू हुआ।

मौसम के इस मिजाज से सूखे की मार झेल रहे किसानों व बागबानों को जमीन में नमी होने की आस बंधी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।