हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 डीसी सहित 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले

हिमाचल प्रदेश में सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 डीसी सहित 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत अमरजीत सिंह को हमीरपुर, हेमराज बैरवा को कांगड़ा, अनुपम कश्यप को शिमला, अपूर्व देवगन को मंडी, मुकेश रेप्सवाल को चम्बा, टीएस रवीश को कुल्लू, डाॅ. अमित कुमार शर्मा को किन्नौर तथा जतिन ललित को ऊना के डीसी पद पर तैनाती दी है।

डाॅ. निपुण जिंदल को निदेशक आयुष का जिम्मा
बुधवार देर शाम जारी तबादला आदेशों के अनुसार श्रमायुक्त मानसी सहाय ठाकुर को पर्यटन विभाग के निदेशक का स्थायी कार्यभार सौंपा गया है। विशेष सचिव वित्त अमरजीत सिंह डीसी हमीरपुर होंगे।

वहीं डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा को सरकार ने कांगड़ा का नया डीसी बनाया है जबकि कांगड़ा के डीसी डाॅ. निपुण जिंदल को निदेशक आयुष लगाया है। सरकार ने ऊना के डीसी राघव शर्मा को निदेशक ग्रामीण विकास और पंचायती राज लगाया है।

वहीं शिमला के डीसी आदित्य नेगी को बंदोबस्त अधिकारी धर्मशाला लगाया है। कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग को विशेष सचिव वित्त की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा उनको ओएसडी टू मुख्य सचिव की भी जिम्मेदारी दी है।

अरिंदम चौधरी को विशेष सचिव ऊर्जा लगाया
सरकार ने मंडी के डीसी अरिंदम चौधरी को विशेष सचिव ऊर्जा लगाया है। वहीं परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप को शिमला का डीसी लगाया है। चम्बा के डीसी अपूर्व देवगन को मंडी का डीसी लगाया है।

कौशल विकास निगम के एमडी जतिन लाल को डीसी ऊना लगाया गया है। वहीं एससी, एसटी विकास निगम के एमडी सोनक्षी सिंह तोमर को सीईओ बीबीएनडीए लगाया है।

कांगड़ा के बंदोबस्त अधिकारी गंधर्व राठौर को कौशल विकास निगम का एमडी लगाया गया है। जबकि नगर निगम सोलन आयुक्त जफर इकबाल को नगर निगम धर्मशाला का नया आयुक्त लगाया गया है।

4 एसएएस बदले, 2 को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा
सरकार ने 4 एसएएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं जबकि 2 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

तबदील किए गए अधिकारियों में एडीएम सोलन के पद पर अंडर टांसफर पंकज शर्मा को महाप्रबंधक एसपीवी शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एसी टू डीसी मंडी गौरव महाजन को एसी टू डीसी नाहन, एसी टू डीसी षिमला कविता ठाकुर को एसडीएम षिमला ग्रामीण व आरटीओ सोलन गोपाल चंद को एसी टू डीसी शिमला लगाया है।

सरकार ने जिन 2 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है, उसमें जीएम डीआईसी सोलन सुरेंद्र कुमार को आरटीओ सोलन तथा जिला पयर्टन अधिकारी मंडी मनोज कुमार को एसी टू डीसी मंडी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।