चौंतड़ा — प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने वादों से भी ज्यादा काम किया है तथा विकास की गंगा जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में भी बहाई है, जिसके चलते समाज के सभी वर्गों का समान विकास हुआ है। यह बात जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर गुलाब सिंह ने क्षेत्र के स्तैन, सुकाबाग, मचकेहड, तलकेहड़, चाजंड़ा, भैरु, सूजा, बगी, संदराल, मटरु, लोअर मटरु, भखेंड़, भटवाड़ा, सूहण, में शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान के चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर विधानसभा में करवाए गए अथाह विकास कार्य, जो आज जनता के सामने हैं तथा करवाए गए विकास कार्यों पर जनता के बीच वोट मांग रहा हूं और लोगों का प्यार व स्नेह भी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पुनः सत्तासीन होने पर चौंतड़ा में विकास की गति लाने के लिए सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग का डिवीजन भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि चौंतड़ा क्षेत्र के सभी गावों में सड़को का जाल बिछाया गया है तथा कम से कम आबादी के कस्बों को भी आज सड़क सुविधा से जोड़ा गया है और क्षेत्र की सबसे दुर्गम वैली नैनीधार व महरोला को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में चौंतड़ा में 74 लाख रुपए की लागत से निर्मित पीएचसी भवन जनता को समर्पित किया गया है और क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने के लिए चौंतड़ा में ही दुग्ध अभिशीतन केंद्र भी शुरू किया गया है, ताकि कृषि व पशुपालन व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार के साधन प्राप्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि चौंतड़ा व आसपास क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को पंडित दीनदयाल बागबान योजना के तहत पोली हाउस स्थापित कर कृषि क्षेत्र में रोजगार के साधन मुहैया करवाए और सभी आवश्यक गावों व क्षेत्रों में पटवारघर, पशु डिस्पेंसरियां, आयुर्वेद अस्पताल भी जनता को समर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार ने लोगों को उद्योगों में रोजगार देने के लिए औद्योगिक पैकेज शुरू किया।