web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

जोगिन्दर नगर में कर्मचारियों ने डाले वोट

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में सेंकडों कर्मचारियों ने अपने मत का प्रयोग किया । यह मतदान निर्वाचन अधिकारी रतन गौतम की देखरेख में हुआ । निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतपेटियां रखी गयी है जिनमे कर्मचारियों ने मतदान किया ये वे कर्मचारी है जिनकी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी डयूतियां लगी है । निर्वाचन अधिकारी रतन गौतम ने बताया की कुल 690 कर्मचारियों द्वारा यहाँ मत का प्रयोग किया जाना है तथा ये अधिकारी 31 अक्टूबर तक मत का प्रयोग कर सकते है ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।