टिकरू स्कूल में हुआ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम का आयोजन

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत शुक्रवार को शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू मे एक भारत श्रेष्ठ भारत गतिविधियों के तहत प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी की अध्यक्षता मे ओणम उत्सव मनाया गया।

केरल परिधान पहने छात्राएं प्रधानाचार्या व अध्यापकों के साथ

क्यों मनाया जाता है यह कार्यक्रम

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की शुरुआत सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती मनाने के लिए 31 अक्तूबर 2015 को शुरू की गई थी।2014 से सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता या एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानाचार्या को नारियल के लड्डू पेश करती केरल परिधान में सजी आस्था शर्मा

इस कार्यक्रम का उद्देश्य

  • एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य /संघ राज्य क्षेत्र की जोड़ी की अवधारणा के माध्यम से विभिन्न राज्यों के क्षेत्रों के बीच बातचीत को बढ़ाना और आपसी समझ को बढ़ाना है।
  • इसमें हिमाचल प्रदेश व केरल की संस्कृति,रहन सहन, कला तथा खान -पान को समझना तथा केरल की संस्कृति को समझना है।
  • इसी कार्यक्रम के सन्दर्भ में ओणम उत्सव के तहत विद्यालय में केले के पकोड़े,नारियल के लड्डू,नारियल की चटनी,केले के चिप्स,डोसा,पलाड़ा पायसम खीर,रायता,थाला सेरी बिरयानी आदि व्यंजन बनाए गए।
  • इस अवसर पर बनाए गए केरल के विभिन्न व्यंजन

अनीता शर्मा की देखरेख में हुआ कार्यक्रम

विद्यालय मे सभी व्यंजन इस कार्यक्र्म की समन्वयक हिन्दी की प्रवक्ता अनीता शर्मा की देखरेख मे बनाए गए जिसमें इतिहास की प्रवक्ता बबीता शर्मा व टीजीटी कंचन देवी ने भी सहयोग किया।

छात्राओं ने पेश किया ओणम नृत्य

विद्यालय में  स्कूली छात्राओं ने केरल के परिधान में ओणम नृत्य भी पेश किया। छात्राओं के नृत्य को सभी ने सराहा तथा इस नृत्य हेतु उन्हें बधाई भी दी गई।

प्रवक्ता सुभाष,मनोज, रविन्द्र व टीजीटी अजय कुमार व्यंजनों का निरीक्षण करते हुए

प्रधानाचार्या ने की तारीफ़

प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से केरल राज्य के खान पान व संस्कृति की जानकारी मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सभी व्यंजनों की खूब तारीफ की।