किन्नौर, लाहुल-स्पीति में भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में रविवार रात दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पहला भूकंप रविवार-सोमवार मध्य रात्रि महसूस किया गया था, जिसका केंद्र 31.89 डिग्री अक्षांश उत्तर और 78.66 डिग्री पूर्व देशांतर और किन्नौर जिले के नाको के पास पांच किमी की गहराई पर था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई।

दूसरा भूकंप बीती रात दो बजकर 22 मिनट पर महसूस किया गया, जिसका केंद्र 32.07 डिग्री अक्षांश उत्तर और 78.49 डिग्री पूर्व देशांतर और लाहुल-स्पीति जिले के धार छोछोदान के पास दस किमी की गहराई पर था।

इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।