हिमाचल में भारी बरसात के चलते फिर से दरकने लगे पहाड़

शिमला : हिमाचल में बारिश का कहर लगातार ज़ारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 5 रामपुर के ब्रौउनी खड्ड में भूस्खलन से फिर बंद हो गया है। इससे किन्नौर जिला व सीमावर्ती क्षेत्रों का अन्य भागों से सड़क संपर्क कट गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के चलते दरकते पहाड़

निगुलसरी के पास मार्ग अवरुद्ध हुआ है। मार्ग को बहाल करने के लिए एनएच (05) प्राधिकरण ने मशीन लगाई है, लेकिन भारी बारिश व पत्थरों के गिरने से मार्ग बहाल नहीं हो पाया है।

अवरुद्ध मार्ग के दोनों तरफ फंसे लोगों को वाहन में ही रात गुजारनी पड़ रही है। शुक्रवार सुबह जैसे ही निगुलसरी मार्ग बहाल हुआ। अचानक चौरा के समीप भारी चट्टान गिरने से एनएच 5 पुन: अवरुद्ध हो गया है।

बधाल, ज्यूरी, निगुलसरी आदि स्थानों में फंसे वाहन व यात्रियों को एक बार पुन: मायूस होना पड़ा। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद एनएच 5 जगह-जगह से अवरुद्ध हो रहा है।

कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने कहा कि मार्ग बहाली के लिए मशीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सडक़ को जल्द बहाल कर दिया जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।