हिमाचल में 4 हैलीपोर्ट निर्माण को लेकर डी.पी.आर. तैयार

हिमाचल प्रदेश में हैलीपोर्ट निर्माण करने की कवायद तेज हो गई है। इसके दृष्टिगत प्रदेश में 4 हैलीपोर्ट के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी.पी.आर.) तैयार हो गई है। जिला चम्बा के सुल्तानपुर के अलावा जिला कांगड़ा के रक्कड़ व पालमपुर और जिला हमीरपुर के जसकोट में हैलीपोर्ट के लिए डी.पी.आर. प्रदेश सरकार को मिल गई है।

अब आगामी दिनों में शेष औपचारिकताओं को पूरा कर इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। रक्कड़ हैलीपोर्ट की स्थापना के लिए एफ.सी.ए. स्वीकृति भी मिल गई है, जबकि जसकोट, मनाली, जिस्पा, सिस्सू, रंगरिक, पांगी और होली सहित 6 हैलीपोर्ट के एफ.सी.ए. मामले पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से सभी जिला मुख्यालयों और जनजातीय क्षेत्रों में हैलीपोर्ट का निर्माण किया जाना है और 16 हैलीपोर्ट निर्मित करने की योजना प्रदेश सरकार ने बनाई है।

बताते हैं कि पहले चरण में 9 हैलीपोर्ट निर्मित किए जाने हैं और ये हैलीपोर्ट जसकोट, जिला कांगड़ा के रक्कड़ और पालमपुर, सुल्तानपुर, जिला कुल्लू के मनाली, जिला लाहौल-स्पीति के जिस्पा, सिस्सू और रंगरिक तथा जिला किन्नौर के शारबो में विकसित किए जाएंगे।

दूसरे चरण में शेष 7 हैलीपोर्ट स्थापित किए जाएंगे। ये हैलीपोर्ट जिला चम्बा के पांगी और होली, जिला बिलासपुर के औहर, जिला सिरमौर के धारकियारी, जिला शिमला के चांशल पास, जिला ऊना के जनकौर हार और जिला सोलन के गनालग में निर्मित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार भी किया जा रहा है। बैठक के दौरान एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।