घरेलू गैस उपभोक्ता अब मोबाइल एप से घर बैठे ईकेवाईसी करवा सकेंगे। उपभोक्ताओं को अब गैस सिलेंडर की ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको गैस एजैंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
घरेलू गैस उपभोक्ता एप के माध्यम से घर बैठे ही गैस सिलैंडर की ईकेवाईसी करवा सकते हैं। आप जिस भी गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेते है, आपको उस एजेंसी का मोबाइल एप डाऊनलोड करना होगा।
हर गैस एजेंसी के मोबाइल एप पर अब ईकेवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। जैसे भारत गैस के लिए हैलो बीपीसीएल है। इसी तरह विभिन्न गैस कंपनियों की अलग-अलग एप हैं।
अब आप अपने गैस सिलैंडर की ईकेवाईसी अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते हैं, इसके लिए आपको गैस एजेंसी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
ईकेवाईसी के लिए आपके पास आधार कार्ड और गैस उपभोक्ता नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर भी पंजीकृत होना चाहिए।
शिमला में भारत गैस कंपनी के तहत आरती गैस एजेंसी के मालिक बृज पुरी का कहना है कि घरेलू गैस उपभोक्ता मोबाइल एप से भी अपनी ईकेवाईसी करवा सकते हैं।
शिमला में अधिकतर उपभोक्ता अपनी गैस ईकेवाईसी करवा चुके हैं, वहीं जिन भारत गैस उपभोक्ताओं ने गैस ईकेवाईसी नहीं करवाई है, वे हैलो बीपीसीएल एप से भी यह करवा सकते हैं।
अगर ईकेवाईसी नहीं करवाई जाती है तो गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं होगी। उपभोक्ता सबसे पहले अपनी गैस कंपनी की आधिकारिक एप को डाऊनलोड करें।
एप में ई-केवाईसी विकल्प का चयन करें। अपने आधार कार्ड और गैस उपभोक्ता नंबर जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
ओटीपी दर्ज करके अपनी जानकारी सत्यापित करें। ऑनलाइन ई-केवाईसी से समय और प्रयास की बचत होती है। यह प्रक्रिया पारदर्शी है।
वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिमला में गैस की ई-केवाईसी करवाने का काम 60 फीसदी से अधिक हो गया है। अब मोबाइल एप से इसमें ज्यादा तेजी आएगी।