पुलिस कर्मियों की डाइट मनी अब 1000 रुपए, कर्मचारियों को डीए

कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2016 से लीव इनकैशमेंट का भुगतान पहली मार्च से
पहली अप्रैल से चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते की किस्त
कर्मचारियों को सेवाकाल में दो बार एलटीसी की सुविधा
आउटसोर्स कर्मचारी को अब 12 हजार रुपए मिलेंगे
नई खेल नीति लाई सुक्खू सरकार
ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने पर पांच करोड़
रजत पदक विजेता को तीन करोड़
कांस्य पदक विजेता को दो करोड़
एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़
रजत पदक विजेता को अढ़ाई करोड़
कांस्य पदक विजेता को मिलेंगे डेढ़ करोड़
खिलाडिय़ों की डाइट मनी
प्रारंभिक शिक्षा: जोनल में अढ़ाई सौ, अन्य सभी खिलाडिय़ों को 400 रुपए प्रतिदिन
प्रदेश में होने वाली खेलों में खिलाडिय़ों को 500 रुपए प्रतिदिन
हमीरपुर में हाईटेक इनडोर स्टेडियम, ऊना, मनाली, रैहन, देहरा, कुसुम्पटी, जयसिंहपुर, ढली बाईपास में बहुउद्देश्यीय स्टेडियम
बड़ोह में सबफायर स्टेशन, निरमंड, कुनिहार में अग्रिशमन इकाइयां
फिल्म पॉलिसी
शूटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबपोर्टल
डिजिटल मीडिया पॉलिसी लाई सुक्खू सरकार
साठ वर्ष से ऊपर के सैनिकों को आर्थिक सहायता अब पांच हजार रुपए
विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के पद प्राथमिकता के आधार पर भरेज जाएंगे
सभी सहकारी सभाओं का ऑनलाइन पंजीकरण
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को को दस हजार
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सात हजार
मिडडे मील वर्कर को 4500
पंचायत चौकीदार को मिलेंगे आठ हजार
राजस्व चौकीदार को 4800 रुपए प्रतिमाह
एसएमसी टीचर को 1900 रुपए ज्यादा मिलेंगे

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।