भारी बारिश से मैदानों में तबाही, आज दस जिलों के लिए यलो अलर्ट, 27 तक खराब रहेगा मौसम

शिमला : बारिश के यलो अलर्ट के बीच शुक्रवार को प्रदेश के हमीरपुर व बिलासपुर जिला में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। सुंदरनगर उपमंडल के बीबीएमबी पावर हाउस सलापड़ के पास सतलुज नदी में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग अपनी 18 बकरियों सहित पानी के तेज बहाव में बह गया।

बारिश से उखड़ गई सड़क

हमीरपुर में भारी बारिश के कारण एनएच का मलबा लोगों के घरों में घुस गया। वहीं बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र के तहत दधोल-भराड़ी-लदरौर सडक़ पर शुक्रवार सुबह लड़ा पुल में रोहल खड्ड का पानी स्टेट हाइवे पर पहुंच गया और तेज बहाव से नेशनल हाइवे भी अवरुद्ध हो गया।

अचानक ही हुए इस घटनाक्रम के चलते स्थानीय लोग भी सहम उठे। खड्ड में आए तेज बहाव के चलते स्टेट हाइवे पर मलबे और पत्थरों के ढेर लग गए और सडक़ किनारे खड़ी एक आल्टो कार बहकर पुली से जा लटकी।

बारिश से लोगों की फसलों के साथ दुकानों और मकानों के अलावा सडक़ों को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा इन दोनों जिलों में कई जगहों पर भूस्खलन और सडक़ टूटने की घटनाएं भी पेश आई हैं।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश भोरंज में 122 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके बाद घाघस में 108 , मैहरे में 95, बलद्वाड़ा में 92, पंजगाई में 88, गगल में 67, बरठीं में 48, नादौन में 45 और बिलासपुर में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।