पहली से सातवीं कक्षाओं पर सोमवार को होगा फैसला

पहली से सातवीं कक्षाओं को स्कूल बुलाना है या नहीं, इस पर कैबिनेट में सोमवार को फैसला होगा। स्कूलों में आठवीं से 12वीं कक्षाएं सोमवार से दोबारा खुल रही हैं। कालेज और विश्वविद्यालय परिसर में भी रौनक लौट रही है। शिक्षा विभाग कैबिनेट में पहली से सातवीं कक्षाओं का मामला लेकर जा रहा है।

इसमें या तो इन कक्षाओं को स्कूल बुलाने की अनुमति मांगी जाएगी या फिर तीसरी और पांचवीं कक्षाएं 11 और 12 नवंबर को दो दिन स्कूल आएंगी। इसकी वजह ये है कि इन कक्षाओं के लिए 12 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे का एग्जाम स्कूलों में हैं। सोमवार को होने वाली कैबिनेट में कई फैसले संभव हैं।

इसमें कोरोना की समीक्षा भी की जाएगी और उसी के साथ स्कूलों की रिओपनिंग पर बात होगी। इसके साथ भाजपा दृष्टिपत्र के वादे कितनी पूरे हुए, ये भी कैबिनेट अफसरों से पूछेगी? इस बारे में कैबिनेट में एजेंडा लाने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ कंडक्टर भर्ती को लेकर परिवहन मंत्री रिपोर्ट देंगे।

एचआरटीसी को नए कंडक्टर हमीरपुर आयोग से मिल गए हैं, लेकिन इनकी नियुक्ति नहीं हुई है। चूंकि एचआरटीसी में आज कल वित्तीय स्थिति से भी सरकार के ध्यान में लाना जरूरी है, इसलिए कैबिनेट में ये बातें रखी जा सकती हैं। इसके साथ ही नई माइनिंग नीति पर भी कैबिनेट में फैसला होगा।

ये संशोधन भारत सरकार के आदेशों के अनुसार होगा। सोमवार को होने वाली कैबिनेट से पहले रविवार को अवकाश का दिन है, इसलिए ये भी संभव है कि कैबिनेट नोट कम ही बनें। शनिवार शाम तक भी एजेंडा तय नहीं हो पाया है। कैबिनेट में जेसीसी की तारीख को लेकर भी चर्चा होनी है। इसकी डेट को लेकर बहुत चर्चाएं हैं और सरकार भी चाहती है कि इस बारे में फैसला जल्द हो।